Hardik Pandya IPL 2022: 'फोन किया तो भाई और भाभी दोनों रो पड़े', चैम्पियन हार्दिक पंड्या हुए इमोशनल
गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में ही कमाल कर दिखाया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम चैंम्पियन बनी
इस कामयाबी के बाद पंड्या फिर से एक संपूर्ण क्रिकेट स्टार के तौर पर उभर आए हैं.
आईपीएल का 15वां सीजन नई टीम गुजरात टाइटन्स के नाम रहा. कप्तान हार्दिक पंड्या ने न सिर्फ अपने खेल से सभी का प्रभावित किया
उन्होंने कहा, ‘मेरा परिवार मेरी ताकत रहा है. मेरा भाई कृणाल, भाभी पंखुड़ी, दूसरा भाई वैभव. इन सभी ने कठिन दौर में भी मुझे मानसिक सकून दिया.
मैंने फोन किया तो भाई और भाभी दोनों रो पड़े. ये खुशी के आंसू थे. मुझे पता है कि जब तक ऐसे लोग मेरे पीछे हैं, मैं अच्छा खेल सकता हूं.’
महेंद्र सिंह धोनी की तरह शांतचित्त होकर कप्तानी करने वाले हार्दिक को जब गुजरात का कप्तान बनाया गया
तो क्रिकेट पंडितों ने टीम को मैदान पर उतरने से पहले ही दौड़ से बाहर मान लिया था
लेकिन हार्दिक ने हार नहीं मानी थी और मोर्चे से अगुवाई करते हुए 487 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी निकाले.