laptop kya hai in hindi – आज के समय में भारत डिजिटल हो रहा हैं और लगभग हर काम ऑनलाइन किया जा सकता हैं क्योकि लैपटॉप ने सभी तरह के कामो को बहुत आसान बना दिया हैं और ये डेस्कटॉप के मुकाबले इस्तेमाल करने में आसान और आरामदायक भी हैं क्या आपने कभी लैपटॉप पर काम किया हैं यदि नहीं तो कोई बात नही मैं आपको यहाँ लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु और साथ में लैपटॉप की कीमत भी बताने वाला हु
इससे पहले हम आगे बढे, मैं आपको यह बताना चाहता हु की, मैं आपको इस आर्टिकल में, क्या क्या बताने वाला हु सबसे पहले laptop kya hota hai और साथ में फोटो के माध्यम से आप यह देख सकते हैं की laptop kaisa दिखता हैं उसके बाद आपको ये भी बताऊंगा की best laptop company in india और अंत में laptop ka price kya hai, laptop ki kimat kya hai. तो चलिए शुरू करते हैं लैपटॉप क्या हैं
Laptop kya Hai
लैपटॉप एक तरह से computer ही हैं जिसे आप कंप्यूटर का एडवांस version कह सकते हैं जिसमे बैटरी और CPU जैसे सभी components को Advace तकनीक के माध्यम से बहुत छोटा करके लैपटॉप में सेट किया जाता हैं जिससे लैपटॉप को आसानी से कही भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं लैपटॉप notebook computer के नाम से भी जाना जाता है क्योकि यह अब बहुत छोटा होता हैं और नोटबुक की तरह फोल्ड हो जाता हैं
Laptop में चार्ज होने वाली बैटरी होती हैं एक बार बैटरी cells को चार्ज करने के बाद इसे आराम से घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता हैं एक लैपटॉप का वजन साधरण डेस्कटॉप से कई गुना हल्का होता हैं लैपटॉप आमतौर पर 2-3 किलो तक का होता हैं और अब तो आधुनिक तकनीक होने से लैपटॉप 2 kilo से कम के भी मार्किट में उपलब्ध हैं
laptop की मोटाई 20 – 35 mm तक होती हैं जिसे हम thickness भी कहते हैं जबकि डेस्कटॉप की मोटाई, लैपटॉप के बराबर होती हैं इसलिए आजकल हर कोई लैपटॉप लेना पसंद करता हैं वैसे अगर पैसो की बात करे तो लैपटॉप Desktop से थोडा महंगा आता हैं क्योकि laptop में बहुत से advance technology का इस्तेमाल किया जाता हैं और इसे हल्का बनाने के लिए सभी components को खासकर computer के मुकाबले बहुत छोटा बनाया जाता हैं
Laptop में जो स्क्रीन (Display) होती हैं वो काफी पतली और HD होती हैं इसमें Thin screen तकनीक का इस्तेमाल किया जाता हैं जिससे लैपटॉप को अधिक से अधिक पतला और हल्का बनाया जा सके पर इसकी मजबूती का पूरी तरह से ख्याल रखा जाता हैं लैपटॉप में keyboard और माउस पहले से फिक्स होते हैं और इस्तेमाल करने में काफी आरामदायक होते हैं कीबोर्ड के बटन को सॉफ्ट बनाया जाता हैं ताकि चलाते समय उंगलिया दर्द न हो
Best laptop company or brands in india
वैसे तो बहुत सी कंपनी है जो लैपटॉप बनाती हैं पर मैं आपको यहाँ पर सिर्फ उन ही कंपनी या ब्रांड के बारे में बताऊंगा जो पूरी तरह से भरोसेमंद हैं और इंडिया में सबसे जादा लोग इन्ही कंपनी या brand के लैपटॉप लेते हैं
1- Dell– Dell के लैपटॉप खासकर user-friendly होते हैं और पूरी तरह से आपके बजट में होते हैं ऐसे बहुत से वजह से जिसके लिए dell को पसंद किया जाता हैं अच्छी कीमत , टिकाऊ, Customer Support, professional design,
2- HP- HP बहुत पुराना ब्रांड हैं जो काफी समय से मार्किट में हैं Laptop के मामले में HP कंपनी Acer और Asus से अच्छी हैं लैपटॉप के आलावा यह कंपनी printers, desktops और monitors भी बनाती हैं और इनका customer service भी लोगो द्वारा पसंद किया जाता हैं
3- Lenove- यह company laptops, smartphones, tablets, desktops, monitors और projectors यह सभी प्रोडक्ट बनती हैं और लैपटॉप में मामले में इस ब्रांड का नाम हर कोई जानता हैं शायद आपने भी कभी न कभी Lenovo का कोई प्रोडक्ट जरुर use किया होगा
4- Asus – एक समय ऐसा था जब Asus को लैपटॉप के मामले में कोई खास Brand नहीं समझा जाता था लेकिन अच्छे Budget के लैपटॉप लगातार मार्किट में उतारकर इस कंपनी ने अन्य कंपनियों को काफी कम्पटीशन दिया हैं और आज यह कंपनी affordable laptop के लिए जानी जाती हैं
laptop ka price kya hai
जिस तरह से मोबाइल सस्ते और महंगे मिलते हैं उसी तरह से लैपटॉप की भी RAM, Processor, Storage, Screen size इन् सभी Specification के आधार पर कीमत होती हैं अगर आप Specification के बारे में जानना चाहते है तो आप इसके लिए Laptop Buying Guide जरुर पढ़े तो चलिए अब जानते है laptop ki kimat kya hai
लैपटॉप की कीमत 10000-50000 तक हैं आप जितना जादा पैसा लगाते हैं आपको उतना अच्छा लैपटॉप मिलता हैं वैसे तो लैपटॉप 50000 से जादा में भी मिलता हैं पर अगर आपका बजट कम हैं तो आप 10000-30000 तक में अच्छा सा लैपटॉप ले सकते हैं उसके लिए आप हमारे इन् article जो जरुर पढ़े जहा मैंने लगभग सभी company के लैपटॉप के बारे में बताया हैं आप अपने बजट के अनुसार हमारे निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं
भले ही आप अभी फिलहाल में लैपटॉप नहीं लेना चाहते हैं पर ऊपर दिए गए हमारे आर्टिकल जरुर पढ़े जहा मैंने लगभग हर ब्रांड के लैपटॉप के बारे में बताया है जो आप अपने बजट में ले सकते हैं मैं उम्मीद करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल लैपटॉप क्या हैं अच्छा लगा होगा अगर अब भी आपके कोई सवाल हैं तो कमेंट में जरुर पूछे |