laptop information in hindi – हम जब भी कोई Gadgets लेने जाते हैं तो हम हमेशा confusion में होते हैं की उस सामान को लेते वक़्त, हमें क्या क्या देखना चाहिए इसलिए आज मैं खासकर आपको यह बताने वाला हु की अगर आप एक नया लैपटॉप लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की आपको, लैपटॉप लेते वक़्त किन किन बातो पर ध्यान देना चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढियेगा, क्योकि मैं इस आर्टिकल में laptop buying guide in hindi डिटेल में बताने वाला हु और पूरा आर्टिकल पढने पर आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जायेगा laptop kaise kharide और खरीदते समय किन किन बातो का ध्यान रखे
How to choose a laptop in hindi
Online हर तरह के लैपटॉप मौजूद हैं अगर आपके पास अच्छा पैसा हैं तो आप एक बहुत अच्छा लैपटॉप ले सकते हैं जिसमे आप हर तरह के Game और Software को बिना किसी रुकावट के चला सकते हैं पर अगर आपका बजट लिमिटेड हैं और आप अपने लिमिटेड बजट में अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं तो भी आप under 30000 अच्छा सा लैपटॉप ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं आपको laptop खरीदते समय किन किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए|
Processor

अभी market में दो तरह के प्रोसेसर हैं AMD और इंटेल | AMD प्रोसेसर भी अच्छे प्रोसेसर होते हैं जो आपको हमेशा 20000,25000 से कम वाले लैपटॉप में मिलता हैं और ये अभी लाखो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा हैं अगर आपका budget 20000 से कम हैं तो शायद आपको AMD प्रोसेसर लेना पड़ेगा क्योकि इतने बजट में आपको AMD ही मिल पायेगा और अब तो AMD प्रोसेसर के भी risen version आ रहे है जो काफी अच्छा काम करते हैं पर अगर आप अपना बजट थोडा सा बढ़ाते हैं तो आप Intel प्रोसेसर वाला लैपटॉप आसानी से ले पाएंगे
अब बात करते हैं Intel प्रोसेसर के बारे में, जो लगभग 90% लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं क्योकि Intel आज के समय में सबसे जादा अच्छा और Responsive Processor हैं पर ऐसा नहीं है की AMD प्रोसेसर अच्छा नहीं होता, बस बात इतनी हैं की अगर आप कम पैसो में अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हो तो AMD आपके लिए बिलकुल सही हैं क्योकि शायद आपको इंटेल प्रोसेसर का लैपटॉप कम बजट में न मिल पाए
Intel में भी बहुत अलग अलग processor आते हैं i3, i5, i7, i9 ये सभी अलग अलग Intel के प्रोसेसर के, अलग अलग version हैं जितना जादा version उतना जादा महंगा और अच्छा लैपटॉप होता हैं
अगर आप office का काम करना चाहते है या घर पे सामान्य काम के लिए लैपटॉप चाहिए तो i3 आपके लिए बेस्ट हैं पर high power वाले सॉफ्टवेर या गेम चलाना हैं तो आपको i5,i7 लेना चाहिए आप इन high processor वाले लैपटॉप में हर तरह के काम कर सकते हैं पर इनका प्राइस 35000-60000 तक होता हैं क्योकि इन लैपटॉप में आप heavy सॉफ्टवेर बिना रुकावट के smoothly चला सकते हैं
प्रोसेसर की बात यही पर ख़तम नहीं होती क्योकि अब सभी लैपटॉप generation के साथ आते हैं 6th, 7th, 8th, 9th यहाँ भी जितना जादा generation होता हैं उतना जादा आपका लैपटॉप अच्छा काम करता हैं
Generation का मतलब, अगर आप technically समझना चाहते हैं तो इसमें बात होती हैं transition की ,जो पहले 32nm और 22nm के होते थे अब 10nm के आते हैं तो बहुत जादा battery efficient होते हैं मतलब आप जितना जादा generation वाला लैपटॉप लेते हैं आपको उतना जादा power मिलेगा
RAM

RAM का मतलब होता हैं Random Access Memory जब कभी भी आप किसी भी सॉफ्टवेर, फाइल को चलाते हैं तो Ram का काम Quickly read and write का काम होता हैं जितना अच्छा प्रोसेसर और जादा RAM होता है सिस्टम उतना ही तेज काम करता हैं
अगर आप i3 प्रोसेसर लेने जा रहे हैं तो आपको कम से कम 4GB RAM तो जरुर लेना चाहिए और अगर आप i5 लेना चाहते हैं तो 8GB RAM बिलकुल ठीक रहेगा जिस तरह से processor में generation होता हैं उसी तरह से RAM में भी DDR, DDR2, DDR3, DDR4 ये सभी RAM के अलग अलग जनरेशन हैं और अभी सबसे अच्छा DDR4, और DDR5 हैं जो काफी फुर्ती में काम करते हैं
Storage

तो चलिए अब बात करते हैं Storage की जिसे हम Hard Disk Drive भी बोलते हैं, हम बहुत सारी videos, files और photos रखते हैं जिसके लिए हमारे पास जादा जगह होनी चाहिए ताकि हम अपने बहुत सारे डाटा को स्टोर कर सके
स्टोरेज दो तरह की होती हैं HDD और SSD, Hard disk drive थोडा slow होता हैं मतलब रीड एंड राईट में थोडा जादा टाइम लगता हैं लेकिन इसमें आपको थोडा जादा Capacity मिलता हैं लेकिन SSD, Solid state Drive जादा तेज होता हैं क्योकि इसमें सारा डाटा transition में Save होता हैं इसलिए ये जादा टिकाऊ और जादा performance भी देती हैं पर ये थोड़ी जादा महंगी होती हैं इसलिए आप हमेशा HDD or SSD जरुर देखे
Graphics Card

Graphics कार्ड सभी के लिए जरुरी नहीं हैं यह सिर्फ उन्ही लोगो के लिए जरुरी हैं जो बहुत जादा video editing करते हैं या graphics प्रोसेसिंग करते हैं या फिर आप बहुत जादा high volume गेम खेलते हैं तो अगर आप ये सभी काम करते हैं तो आपको ग्राफ़िक्स कार्ड का जरुर ध्यान देना चाहिय ताकि आप ये सभी काम आसानी से कर सके |
ग्राफ़िक्स कार्ड भी RAM में आते हैं जैसे 2GB, 4GB, आपको कम से कम 2GB वाला ग्राफ़िक्स कार्ड जरुर लेना चाहिए क्योकि बिना ग्राफ़िक्स कार्ड के सारा लोड प्रोसेसर पर आ जाता हैं जिससे आपका लैपटॉप hang हो सकता हैं
Screen

वैसे तो आजकल सभी लैपटॉप में स्क्रीन HD में होते हैं चाहे वो 20000,30000 का हो और लैपटॉप के लिए LED HD display काफी हैं बस आपको इतना ध्यान देना हैं की कम से कम 15.6 inch का डिस्प्ले जरुर ले क्योकि laptop में 15.6 inch बड़ा स्क्रीन आपके काम को आसान करता हैं और यह स्क्रीन साइज़ लगभग हर कोई पसंद करता हैं
Operaring System
हम सभी को windows चलाना बड़े अच्छे से आता हैं क्योकि हम बचपन से ही windows laptop या desktop पर काम करते आ रहे हैं और windows Operaring System चलाने और समझने में आसान भी है पर Windows operating वाले लैपटॉप का price थोडा जादा होता हैं
आपने भी देखा होगा एक ही लैपटॉप linux operating के साथ आपको थोडा सस्ता मिलता हैं जबकि वही लैपटॉप windows Operaring System के साथ 4-5 हज़ार महंगा मिलता हैं इसलिए अगर आपका budget कम हैं तो आप बिना windows के लैपटॉप ले सकते हैं और अपने दोस्तों या खुद ही windows इनस्टॉल कर सकते हैं
Battery
हर कोई लैपटॉप इसलिए लेना चाहता हैं क्योकि आप लैपटॉप लेकर कही भी काम कर सकते हैं और लगातार 5-6 घंटे तक आपको Power की कोई दिक्कत भी नहीं होती इसलिए आपको हमेशा ये देखना चाहिए की आप जिस laptop को लेने वाले हैं उसकी बैटरी कितने घंटे तक Backup देने वाली हैं
सामान्यत हर लैपटॉप 5-6 घंटा battery बैकअप के साथ आता हैं जो की हमारे सभी काम के लिए उचित हैं
Read also
1- Computer vs laptop in hindi
2- How to clean laptop in hindi
3- laptop kaise chalaye
Conclusion
मैं उम्मीद करता हु आपको सभी सवालो के जवाब जरुर मिल गया होगा की how to choose a laptop in hindi, एक लैपटॉप को लेते समय जिन जिन बातो पर ध्यान देना चाहिए मैंने यहाँ इस ब्लॉग के द्वारा लगभग हर एक जरुरी बात बताने के कोशिश की हैं
अगर फिर भी कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके जरुरु पूछे या जादा जानकारी के लिए हमारे अन्य पोस्ट जरुरु पढ़े, शेयर करना बिलकुल न भूले निचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके शेयर करे
Sir mujhe ek latest model laptop chahiye jo video Thora gaming krna simple use ke hona chahiye
Aap Hamare Laptop under 30000 wala post jarur padhe
Sir mujhe 1 laptop chahiye