Computer vs laptop in hindi – क्या आप दुविधा में हैं की आपको laptop vs Desktop में से क्या लेना चाहिए तो मैं अभी सिर्फ कुछ ही मिनटों में, मैं आपकी इस परेशानी का जवाब देता हु लैपटॉप ले या कंप्यूटर ले ये पूरी तरह से आपकी जरुरत और इस्तमाल करने के तरीके पर निर्भर करता हैं आइये हम इस बात को जरा डिटेल में समझते हैं
मैं आपको इस आर्टिकल में आठ ऐसी जरुरी बाते बताने जा रहा हु जिसे पढने के बाद आपको इस सवाल का जवाब मिल जायेगा की, आपको लैपटॉप या कंप्यूटर दोनों में से क्या लेना चाहिए और फिर आप आसानी से अपना decision ले पाएंगे तो चलिए जानते हैं Computer vs laptop which is best ?
Computer vs laptop in hindi
1- जरुरत
आइये पहले इस बात को समझते हैं की आप कंप्यूटर या लैपटॉप को किस काम के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं अगर आप student है या आप housewife हैं या आप कोई और काम करते हैं तो पहले आपको ये समझना होगा की अगर आप लैपटॉप लेते है तो आप लैपटॉप को कही भी बैठकर इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे आप अपने दोस्तों के घर पर हो या bed पर लेटकर या सफ़र करते वक़्त मतलब की आप लैपटॉप को हमेशा अपनी जरुरत के अनुसार कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं
कंप्यूटर लेने पर आपकी ये सभी आजादी छीन जाती हैं क्योकि एक कंप्यूटर को घर में किसी अच्छी जगह को देखकर टेबल पर सेट कर दिया जाता हैं फिर आपके पास कोई आजादी नहीं होती की आप कंप्यूटर को अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने दोस्तों के घर या सफ़र करते समय इस्तेमाल कर सके जबकी लैपटॉप लेने पर आप जिस तरह मोबाइल अपने पास रखते हैं उसी तरह से लैपटॉप को हमेशा अपने साथ रख सकते हैं
2- कीमत
हमारा बजट हमेशा सिमित होता हैं इसलिए अगर आप कीमत के नज़रिए से देखे तो computer थोडा सस्ता पड़ेगा और अगर आप सोचते है की आप laptop sasta ले सकते हैं तो कही न कही आपको कंप्यूटर के मुकाबले लैपटॉप में कुछ specification के साथ समझौता करना पड़ेगा क्योकि अगर आप एक लैपटॉप लेते हैं और लैपटॉप में जो features हैं उन्ही सभी features के साथ एक कंप्यूटर लेने बाजार में जाते हैं तो आपको कंप्यूटर थोडा सा सस्ता पड़ेगा
3- Screen
लैपटॉप में आजकल 11-17.5 inch तक का स्क्रीन (Display) आती है जबकि कंप्यूटर में आप इससे भी बड़ी स्क्रीन ले सकते हैं पर normal काम करने के लिए आपके लिए 15.6 inch स्क्रीन साइज़ वाला लैपटॉप बिलकुल सही होगा जिसमे आप अपने सभी काम को कर सकते हैं
आजकल सभी लैपटॉप में LED HD स्क्रीन आती हैं और अगर आप कंप्यूटर लेना चाहते हैं तो आप अपने पसंद के अनुसार 24 inch तक, स्क्रीन का मोनिटर ले सकते हैं ये पूरी तरह से आपकी जरुरत पर निर्भर करता हैं क्योकि advance video editing के लिए जादा बड़ी स्क्रीन की जरुरत होती हैं
4- Design
आजकल लैपटॉप में बहुत ही अलग अलग तरह के डिजाईन आ रहे हैं जो देखने में बहुत आकर्षित लगते हैं और बहुत पतले और हलके होते हैं पर ये थोड़े मेहेंगे होते हैं और अगर आप कंप्यूटर लेना चाहते हैं तो अब डेस्कटॉप भी slimआते हैं पर डिजाईन के मामले में लैपटॉप की अलग ही बात हैं आजकल तो Touch स्क्रीन और fingerprint सेंसर के साथ लैपटॉप भी मार्किट में मौजूद हैं पर इस तरह के लैपटॉप आपको हमेशा 40000 से उपर ही मिलेगा
5- Ram and processor
RAM और प्रोसेसर, कंप्यूटर हो या लैपटॉप दोनों के लिए बहुत जादा जरुरी हैं क्योकि इन्ही की वजह से आपका सिस्टम बहुत अच्छे से काम करता है और आप एक साथ multiple task कर सकते हैं आजकल तो लैपटॉप हो या कंप्यूटर दोनों में RAM और प्रोसेसिंग बढाने का option होता हैं
6- Mouse and Keyboard
लैपटॉप में keyboard और mouse वैसे तो टिकाऊ होते हैं पर काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के बाद या तो keyboard में कोई button ठीक से काम नहीं करता या माउस ठीक से काम नहीं करता और इनको repair करवाने में, आपको कंप्यूटर के मुकाबले जादा पैसे देने होते हैं जबकि कंप्यूटर में जब भी आपका माउस या keyboard ख़राब होता हैं आप market से नया ले सकते हैं जो आपको सस्ते में मिल जाता हैं और ये जादा टिकाऊ होते हैं
7- Gaming
गेम खेलना किसे पसंद नहीं है आजकल कुछ ऐसे जबरदस्त गेम आ गए है जिनको खेलने में सबसे जादा मनोरंजन मिलता हैं इसलिए GAMING के लिए हाई परफॉरमेंस लैपटॉप उपलब्ध हैं जो खासकर गेम खेलने के लिए बनाये गए है जबकि कंप्यूटर में आप सभी गेम को नहीं खेल पाएंगे
8- काम करने में आसानी
लैपटॉप काम करने के लिए सबसे जादा आरामदायक हैं क्योकि आप लैपटॉप से कही पर भी बैठकर काम कर सकते हैं आपको Power के बारे में सोचना भी नहीं हैं क्योकि आजकल लगभग सभी लैपटॉप में 6 घंटे तक का battery backup मिलता हैं
कंप्यूटर में ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं लैपटॉप की तरह आप इसे कुछ ही मिनटों में नहीं चला सकते सबसे पहले आपको पॉवर का बटन दबाना हैं जिससे monitor और CPU में बिजली मिलती हैं और फिर Start का बटन दबाकर कंप्यूटर को चलाते हैं
Read also
1- Laptop Buying Guide in hindi
2- Laptop Under 15000 in india
3- Laptop Under 20000 in india
4- Laptop Under 25000 in india
Nice Article Useful