How to clean laptop in hindi

How to clean laptop at home in hindi – आज कल प्रत्येक व्यक्ति के पास लैपटॉप है और लैपटॉप मोबाइल की तरह ही, हर व्यक्ति की जरूरत भी बन गया है लैपटॉप ने हमारे ऑनलाइन काम को बहुत आसान कर दिया और इसकी सहायता से काम भी तेज़ी से हो जाता है। पर जरा सोचिये अगर आपका लैपटॉप सही ढंग से काम न करे या ख़राब हो जाये ऐसा आप कभी नहीं चाहते। इसलिए इसकी साफ़ – सफाई करना बहुत जरुरी है। हम हमारे कामो में इतने व्यस्त होते है की हम लैपटॉप पर कपड़ा तक नहीं मारते है। पर इनकी life बढाने के लिए लैपटॉप की लगातार साफ़ सफाई बहुत जरुरी हैं

How to clean laptop

हम लगातार लैपटॉप चलाते रहते हैं और कुछ समय बाद हमारे लैपटॉप पर धूल जमनी शुरू हो जाती है। जिससे हमारे लैपटॉप की बाहरी परत के साथ – साथ इसके अंदर तकनीकी रूप से भी प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता और कुछ महिनो बाद एक दिन ऐसा आता है जब लैपटॉप ख़राब हो जाता है उसके बाद क्या होता है ये सब आपको पता ही है सीधा हमारी जेब पर इसका प्रभाव पड़ता हैं

आज की पोस्ट में मैं आपको वो सभी सुझाव और तरीके बताऊंगा जिनके प्रयोग से आप अपने लैपटॉप को साफ – सुथरा रख सकते हैं। लैपटॉप को साफ़ करने से पहले, अगर आप अपने लैपटॉप में बाहरी रूप से Keyboard, Mouse और Speaker का Use करते है तो उन्हें हटा दे। बाहरी अटैचमेंट्स को हटा कर हम लैपटॉप को अच्छी तरह से सफाई कर सकते हैं और इससे आपके लैपटॉप को कोई नुकसान भी नहीं होगा

1. लैपटॉप Screen :- How to clean laptop screen लैपटॉप को बंद करें, दीवार में लगे प्लग से चार्जर को हटा दें करें और लैपटॉप से बैटरी को बहार निकाल दें। ऐसा करने से हम अच्छी तरह सफाई कर पायंगे अब आप Cleaner की दो तीन बूंदे स्क्रीन पर डालें और microfiber या सूती कपडा या फिर चश्मा के साथ जो कपड़ा आता है उस से सफ़ाई कर सकते है।

2. Headphone , USB :- हमारे लैपटॉप में कई बार Headphone जैक या फिर USB Port में धूल जमा हो जाती है जिससे हमारा लैपटॉप सही ढंग से काम नहीं करता है ऐसी पस्थिति में आप हेडफोन जैक या USB Port को Colgate Brush से हल्के हाथ से साफ कर सकते हैं। या फिर हमबालो के लिए DRY का प्रयोग करके साफ़ कर सकते है। क्योंक इसकी हवा दूसरी DRY के मुकाबले कम होती है।

3. बैटरी का गर्म होना : हमारे लैपटॉप की बैटरी गर्म होने लगती है जब हम जरूरत से ज़्यादा उसे चार्जर लगाएं रखते है ऐसी स्थिति में बैटरी ख़राब भी हो सकती है या जब हम लैपटॉप की लंबे समय तक देखभाल नहीं करते है तो उस पर धूल जमनी शुरू हो जाती है। इसलिए महीने में कम से कम दो बार लैपटॉप को जरूर साफ़ करें। और खासकर Cooling Fan को जरुर साफ़ करे जो लैपटॉप को सही ढंग से काम करने में अहम् भूमिका निभाता हैं

4. लैपटॉप की सफ़ाई Best कपडे से :– लैपटॉप को साफ करने के लिए हमेशा किसी मुलायम कपड़े का ही प्रयोग करें। आप लैपटॉप को साफ करने के लिए माइक्रो फाइबर कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं यह एक ऐसे कपड़े से बना होता है जो काफी मुलायम होता है। और जिसमें सरवटे नहीं बनती हैं माइक्रो फाइबर कपड़ा स्क्रीन और लेंस सभी प्रकार के भागों की स्पाई अच्छी तरह से करता है।

5. कीबोर्ड :– how to clean laptop keyboard कीबोर्ड को DRY से साफ़ कर सकते है या आम तोर पर हमारे घर में सिलाई मशीन की सफाई के लिए जो ब्रश इस्तेमाल करते है वो करें यह ब्रश मुलायम होता है। और हर छोटी से छोटी जगह तक पहुच जाती हैं

Read also – Laptop Buying guide in hindi

सुझाब :-

  1. लैपटॉप को कभी भी गीले कपड़े से साफ़ नहीं करना चाहिए।
  2. जब भी आप लैपटॉप के कीबोर्ड की सफाई करें तो लैपटॉप को ऑफ जरूर करीए।
  3. स्क्रीन को साफ़ करते समय स्क्रीन कपङे पर दबाब मत डालिये नहीं तो स्क्रीन ख़राब या निशान पड़ सकते है।
  4. जब भी लैपटॉप को साफ़ करें चार्जर और बैटरी को ज़रूर निकाले।
  5. रात को सोते समय लैपटॉप को चार्ज लगा के मत छोड़िये।
  6. लैपटॉप को साफ़ करने के लिए Micro Fiber कपडे का इस्तेमाल करें।
  7. लैपटॉप का use करने के बाद उसे इधर – उधर न रखें उसे उसकी सही फिक्स जगह बनाएं और वहीं रखें।
  8. ध्यान रहे कभी भी गिले कपड़ो से न पोछे और अगर मुमकिन हो हर हफ्ते सफाई करे

इन सभी तरीकों से आप सभी घर बैठे अच्छे तरीके से Laptop की सफाई कर सकते हैं

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com